9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मच्छर मारने पर खर्च होंगे 62.20 लाख

पारस ठाकुर चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला स्वास्थ्य विभाग नये वित्तीय वर्ष में मच्छर मारने पर 62.20 लाख रुपये खर्च करेगा. यह राशि डीटीटी की जगह इस्तेमाल किये जाने वाले सिंथेटिक पैरासाइट पाउडर के छिड़काव पर खर्च की जायेगी. इस कार्य के लिए 72 सुपवाइजरों के साथ 232 ट्रेंड मजदूरों को काम पर लगाये जाने […]

पारस ठाकुर
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला स्वास्थ्य विभाग नये वित्तीय वर्ष में मच्छर मारने पर 62.20 लाख रुपये खर्च करेगा. यह राशि डीटीटी की जगह इस्तेमाल किये जाने वाले सिंथेटिक पैरासाइट पाउडर के छिड़काव पर खर्च की जायेगी. इस कार्य के लिए 72 सुपवाइजरों के साथ 232 ट्रेंड मजदूरों को काम पर लगाये जाने की योजना है. चश्मा, ग्लोबस व मास्क से लैस ये मजदूर नये पाउडर का छिड़काव स्प्रे मशीन से करेंगे. केवल मजदूरी के मद में विभाग 62.20 लाख की राशि खर्च करेगा.
दो चरणों में होगा छिड़काव
जिले में सिंथेटिक पैरासाइट का छिड़काव दो चरणों में किया जायेगा. पहले चरण में 15 मई से 31 जून तक व दूसरे चरण में एक अगस्त से 15 सितंबर तक इसका छिड़काव होगा. पहले चरण के छिड़काव के लिए सिंथेटिक पैरासइट के 700 ड्रम ( लगभग चार टन) पाउडर की राज्य सेआपूर्ति हो चुकी है.
पहले चरण के तहत मंझारी, मनोहरपुर, खुंटपानी, मझगांव, चक्रधरपुर, सदर चाईबासा व झींकपानी प्रखंड में छिड़काव का कार्य शुरू किया गया है. जबकि जगन्नाथपुर, बड़ाजामदा, टोंटो, तांतनगर प्रखंड में यह प्रकिया में है.
9.66 लाख आबादी होगी लाभान्वित
सिंथेटिक पैरासाइट पाउडर के छिड़काव से लगभग 9.66 लाख लोगों को मच्छर से राहत दिलाने का लक्ष्य रखा गया है. पहले चरण के छिड़काव के लिए सिंथेटिक पाउडर 237 जनसमुदाय केंद्रों को भेजा गया है. यहां से 1455 गांव के 1,93,297 घरों में इसका छिड़काव किया जायेगा. छिड़काव से दो दिन पूर्व लोगों को प्रचार कर जागरूक किया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel