किताहातु : नाबालिग प्रेमिका का अपहरण कर ले गया रांची

चाईबासा : एक ही गोत्र (किली) की नाबालिग युवती को प्रेम जाल में फंसाकर गर्भवती करने तथा गर्भपात के लिए उसका अपहरण करने की शिकायत को लेकर किताहातु के ग्रामीण गरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचे. झींकपानी प्रमुख चांदमणि बालमुचू के नेतृत्व में आये ग्रामीणों ने टोंटो पुलिस पर शिकायत नहीं लेने का आरोप लगाया. चांदमनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 8:17 AM
चाईबासा : एक ही गोत्र (किली) की नाबालिग युवती को प्रेम जाल में फंसाकर गर्भवती करने तथा गर्भपात के लिए उसका अपहरण करने की शिकायत को लेकर किताहातु के ग्रामीण गरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचे. झींकपानी प्रमुख चांदमणि बालमुचू के नेतृत्व में आये ग्रामीणों ने टोंटो पुलिस पर शिकायत नहीं लेने का आरोप लगाया.
चांदमनी बालमुचू ने बताया कि नाबालिग 28 मई को लापता हो गयी थी. परिवार वालों की खोजबीन पर पता चला कि उसका गांव में रहने वाले उसी गोत्र के किसान सिंकू से संबंध था. नाबालिग को प्रेम जाल में फंसा कर किसान ने उसे गर्भवती बना दिया.
एक ही जाति के होने के कारण हो समाज उनके विवाह को मंजूरी नहीं देने वाला था, जिसके कारण युवक ने अपने परिवार वालों के सहयोग से गर्भवती नाबालिग अपहरण कर लिया. ताकि उसका गर्भपात कराया जा सके. परिवार वालों को पता चला है कि रांची में नाबालिग को रखा गया है. परिजनों ने नाबालिग की हत्या किये जाने की आशंका जतायी है.

Next Article

Exit mobile version