नक्सलियों ने बस पर फायरिंग की

चाईबासा : चाईबासा से रांची चलने वाली मनिला बस (जेएच-06इ/8816) पर रांची से लौटने के क्रम में शुक्रवार की रात साढ़े सात बजे नक्सलियों ने हमला कर दिया. बंदगांव घाटी के कुदरूगुटू-चाकी के बीच नर्सरी के पास हुए हमले में नक्सलियों की ओर से चालक को निशाना साध कर दो चक्र गोलियां चलायी गयी. निशाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 8:38 AM
चाईबासा : चाईबासा से रांची चलने वाली मनिला बस (जेएच-06इ/8816) पर रांची से लौटने के क्रम में शुक्रवार की रात साढ़े सात बजे नक्सलियों ने हमला कर दिया. बंदगांव घाटी के कुदरूगुटू-चाकी के बीच नर्सरी के पास हुए हमले में नक्सलियों की ओर से चालक को निशाना साध कर दो चक्र गोलियां चलायी गयी.
निशाना चूक जाने के कारण दोनों गोलियां बस की छत से जा टकरायी. घटना के बाद बस चालक तेजी से बस को चला कर बंदगांव घाटी से बाहर निकाल गया. चालक द्वारा रास्ते में पड़ने वाले टेबो थाने में घटना की जानकारी दी, जिसके बाद चालक बस व उसमें सवार यात्रियों को लेकर रात नौ बजे चाईबासा पहुंचा.
घटना के समय बस में 30 के करीब यात्री थे सवार : घाटी से गुजर रही बस पर जिस समय नक्सलियों ने झाड़ियों से छुप कर हमला किया, उस समय बस पर तकरीबन 30 यात्री सवार थे.
बस के दायीं ओर छुपे नक्सलियों द्वारा चलायी गयी पहली गोली बस चालक के दरवाजे के ऊपर लगी. जबकि दूसरी गोली पीछे से तीसरे सीट पर खिड़की के ऊपर लगी. अगर नक्सलियों द्वारा चलायी गयी गोली बस के चालक को लगती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट सकती थी.
घाटी में रास्ता पूरा साफ तथा कहीं किसी आदमी ने बस को रुकवाने की कोशिश नहीं की, लेकिन नर्सरी के पास अचानक गोली चली, जो मेरे दरवाजे के ऊपर आ कर लगी. इसके तुरंत बाद चली गोली बस के पीछे लगी. घटना के बाद मैं गाड़ी को तेज रफ्तार में भगा कर ले आया.
भोलू, गाड़ी चालक
मनिला बस पर फायरिंग की सूचना मिली है. बस के चालक से पूछताछ के बाद ही साफ हो पायेगा कि यह नक्सली घटना है या फिर असामाजिक तत्वों की करतूत.
डॉ माइकल राज एस, एसपी चाईबासा

Next Article

Exit mobile version