चक्रधरपुर : पारिवारिक विवाद में मारपीट होने से शनिवार को एक व्यक्ति घायल हो गया. जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र के नागेंद्रनगर निवासी दुलाल कुमार दास व देवाशीष दास के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था.
शनिवार को विवाद से दोनों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें 63 वर्षीय दुलाल कुमार दास को दाहिने आंख के नीचे गंभीर चोट आयी. दुलाल दास ने चक्रधरपुर थाना में देवाशीष दास के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने घायल दुलाल दास को प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा. जहां डॉ परमेश्वर प्रधान द्वारा जांच कर दवा दी गयी.