सांसद गिलुवा के विरोध में उतरे भाजपाई, धरना
गुवा : सिंहभूम के भाजपा सांसद लक्ष्मण गिलुवा के खिलाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ही विद्रोह कर दिया है. सांसद द्वारा कार्यकर्ताओं को मिलने का समय नहीं दिये जाने से नाराज चल रहे गुवा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राममंदिर के किनारे सांकेतिक धरना दिया. धरना का समर्थन स्थानीय दुकानदारों ने किया. इसे लेकर […]
गुवा : सिंहभूम के भाजपा सांसद लक्ष्मण गिलुवा के खिलाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ही विद्रोह कर दिया है. सांसद द्वारा कार्यकर्ताओं को मिलने का समय नहीं दिये जाने से नाराज चल रहे गुवा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राममंदिर के किनारे सांकेतिक धरना दिया. धरना का समर्थन स्थानीय दुकानदारों ने किया. इसे लेकर शनिवार को गुवा की अधिकांश दुकानें बंद रही.
सांसद की बेरुखी से नाराज भाजपाइयों ने आला नेताओं तक बात पहुंची थी. लेकिन उनकी बात नहीं सुने जाने पर विरोध में धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया. इस दौरान सदस्यों ने सांसद के समय बिरसा नगर के विस्थापितों को पहले स्थापित करने, सेल गुवा में 2008 के 200 और 105 लोगों के बहाली पर पुनर्विचार करने, कारो नदी को साफ करने के उपाय तलाशने, दुकानों का बढ़ा किराया वापस लेने समेत कई मांग रखे.
मांगे समाधान नहीं होने पर भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी गयी है. मौके पर शेख समीर, धरणीधर त्रिपाठी, राजेश खंडाईत, बलराम किसान, इंद्रजीत सोनार, अनिमेष पान, विनय दास, अमित गुप्ता, बंटी शर्मा, सूरज सिंह, मनोरंजन दास, सन्नी सिंह, मंगल सिंह दास, सूरज सिंह आदि उपस्थित थे.