चाईबासा के सदर बीडीओ से मांगी तीन लाख की लेवी
चाईबासा : एसएमएस के जरिये चाईबासा सदर के बीडीओ मुकेश मछुवा से तीन लाख रुपये की लेवी मांगी गयी है. बीडीओ की शिकायत पर मुफस्सिल पुलिस एसएमएस भेजे गये नंबर को खंगाल रही है. बीडीओ को उनके मोबाइल पर यह एसएमएस 21 मई की दोपहर 2 बजे 9835711846 नंबर से भेजा गया था. एसएमएस में […]
चाईबासा : एसएमएस के जरिये चाईबासा सदर के बीडीओ मुकेश मछुवा से तीन लाख रुपये की लेवी मांगी गयी है. बीडीओ की शिकायत पर मुफस्सिल पुलिस एसएमएस भेजे गये नंबर को खंगाल रही है.
बीडीओ को उनके मोबाइल पर यह एसएमएस 21 मई की दोपहर 2 बजे 9835711846 नंबर से भेजा गया था. एसएमएस में लिखा गया था कि देखो बहुत तुम कमाये हो, अब हमें भी कुछ दो, ज्यादा नहीं तीन लाख, नहीं तो आपको मार दिया जायेगा, तीन दिन के भीतर पैसा भेजो नहीं तो मरोगे. पहले तो बीडीओ मछुआ ने इस मैसेज को गंभीरता से नहीं लिया.
लेकिन बाद में अधिकारियों की सलाह पर इसकी सूचना बीडीओ ने आठ जून को मुफस्सिल थाना में दर्ज करायी. पुलिस की प्रारंभिक जांच में भेजे गये एसएमएस का मोबाइल नंबर अभी स्वीच ऑफ आ रहा है. पुलिस सिम नंबर, जिसके नाम से जारी किया गया है उसे आरोपी मान कर जांच को आगे बढ़ा रही है.