अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये ठेका कर्मचारी
झींकपानी : लीज समाप्ति के बाद रैयतों की जमीन वापस करने, रैयती जमीन की सीमांकन करने आदि मांगों पर एसीसी कंपनी के ठेकेदार मजदूर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. मजदूरों की इस हड़ताल से एसीसी का लोडिंग व अनलोडिंग कार्य काफी प्रभावित हुआ. हालांकि स्थानीय मजदूरों से भी कंपनी प्रबंधन ने लोडिंग कार्य […]
झींकपानी : लीज समाप्ति के बाद रैयतों की जमीन वापस करने, रैयती जमीन की सीमांकन करने आदि मांगों पर एसीसी कंपनी के ठेकेदार मजदूर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये.
मजदूरों की इस हड़ताल से एसीसी का लोडिंग व अनलोडिंग कार्य काफी प्रभावित हुआ. हालांकि स्थानीय मजदूरों से भी कंपनी प्रबंधन ने लोडिंग कार्य करवाने का प्रयास किया. कारखाना में हड़ताल से उत्पादन पर भी असर पड़ा. पार्किग एरिया काफी सुनसान थी.
ठेका मजदूरों के समर्थन में कोंदवा और दोकट्टा के रैयत भी शामिल हो गये हैं. इस बीच मजदूर नेता जॉन मिरन मुंडा ने लोगों के साथ बैठक कर हड़ताल पर डटे रहने के लिए लोगों से आह्वान किया. कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा की ओर किया गया था.