पेड़ गिरने से उपायुक्त आवास की चहारदीवारी क्षतिग्रस्त

चाईबासा : चाईबासा में गुरुवार की दोपहर 12.45 से एक बजे तक हुई आंधी बारिश ने फिर से तबाही मचायी. गुटूसाई मोहल्ले में सीरीश का पेड़ गिरने से सुनील हांसदा का मकान क्षतिग्रस्त हो गया. दूसरी ओर उपायुक्त आवास का एक पेड़ चहारदिवारी तोड़कर सड़क पर आ गिरा. जिससे सड़क मार्ग घंटों बाधित रहा. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 8:28 AM
चाईबासा : चाईबासा में गुरुवार की दोपहर 12.45 से एक बजे तक हुई आंधी बारिश ने फिर से तबाही मचायी. गुटूसाई मोहल्ले में सीरीश का पेड़ गिरने से सुनील हांसदा का मकान क्षतिग्रस्त हो गया.
दूसरी ओर उपायुक्त आवास का एक पेड़ चहारदिवारी तोड़कर सड़क पर आ गिरा. जिससे सड़क मार्ग घंटों बाधित रहा. इसके अलावे तांबो चौक, जिला न्यायाधीश के आवास के पास, पुलिस लाइन, मतकमहातु समेत विभिन्न जगहों पर पेड़ों की डाली टूटने की बात सामने आयी है. डाली टूट कर गिरने से दो लोगों को मामूली चोट आयी है.
आंधी के साथ बारिश होने तथा कई जगह आकाशीय बिजली गिरने की बात कहीं जा रही है. दूसरी ओर तेज आंधी से आयी बारिश ने लोगों को मात्र दो से तीन घंटे तक ही गर्मी से छुटकारा दिलाया. इसके बाद लोगों ने पहले की तरह गर्मी महसूस की.