Advertisement
चाईबासा : आधी रात बिजली गुल, सड़क पर उतरे लोग
चाईबासा : बुधवार की आधी रात बिजली काटे जाने से नाराज बड़ी बाजार के लोगों ने रात करीब तीन बजे उर्दू लाइब्रेरी के पास टायर जला कर एनएच -75 को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया. इस कारण देर रात वाहनों का परिचालन बाधित हुआ. आक्रोशित लोगों ने रात में बिजली विभाग के खिलाफ […]
चाईबासा : बुधवार की आधी रात बिजली काटे जाने से नाराज बड़ी बाजार के लोगों ने रात करीब तीन बजे उर्दू लाइब्रेरी के पास टायर जला कर एनएच -75 को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया. इस कारण देर रात वाहनों का परिचालन बाधित हुआ.
आक्रोशित लोगों ने रात में बिजली विभाग के खिलाफ घंटों नारेबाजी की. सड़क जाम के दौरान घटनास्थल पर न पुलिस पहुंची और न ही प्रशासन का कोई अधिकारी ही आया. सुबह लगभग चार बजे लाइन आने पर लोगों ने खुद जाम हटा लिया.
इसके बाद वाहनों का परिचालन सामान्य हो सका. लोगों के मुताबिक बड़ी बाजार फीडर की लाइन बुधवार की गर्मी के कारण लोग परेशान तो थे ही, बिजली कट जाने से परेशानी और बढ़ गयी. लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शहर में बिजली की स्थिति काफी दयनीय है. इसे लेकर लोगों में नाराजगी थी.
सेन टोला में टूटे तार की मरम्मत के लिए काटी गयी थी बिजली: चाईबासा विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राजेंद्र पांडे ने बताया कि टूटे तार की मरम्मत के लिए बुधवार को बड़ी बाजार फीडर से बिजली काटी गयी थी. तार मरम्मत के बाद बिजली बहाल कर दी गयी थी. बुधवार की रात दो बजे खबर मिली थी कि सेन टोला स्थित जोड़ा तालाब के पास 11 केवी का बिजली तार टूट गया है. इसकी सूचना पाकर तार मरम्मत के लिये विभाग ने बिजली काटी थी.
चाईबासा शहर को आठ मेगावाट बिजली की हो रही आपूर्ति : चाईबासा शहर को इन दिनों महज आठ मेगावाट की बिजली आपूर्ति हो रही है. वहीं चाईबासा के दो मुख्य फीडर बड़ी बाजार व सदर बाजार के लिए 12 मेगावाट बिजली की जरूरत है. लेकिन केंदपोसी ग्रिड से चार मेगावाट कम बिजली की आपूर्ति हो रही है.
इसकी भरपाई के लिए विभाग को लोड शेडिग करनी पड़ रही है. विभाग के अधिकारियों की मानें, तो प्रत्येक दिन दोनों फीडर पर छह-छह मेगावाट बिजली की जरूरत पड़ती है, लेकिन कम बिजली मिलने के कारण प्रत्येक फीडर को बारी-बारी से लोड शेडिग करना पड़ता है. इसके अलावा जंफर उड़ने, फ्यूज उड़ने, ब्रेक डाउन होने के कारण भी बिजली आपूर्ति बाधित होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement