किरीबुरू : किरीबुरू-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर सैडल गेट मोड़ पर सोमवार तड़के ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक राजकुमार चांपिया (32) पिता चुन्नीलाल चांपिया एवं अंकित चांपिया (16) पिता सोमनाथ चांपिया) बराइबुरू गांव के निवासी थे.
दुर्घटना के बाद ट्रक (जेएच05-बीडी-7530) के चालक ने समीप स्थित आइआरबी कैंप के पास वाहन खड़ा कर स्वयं को पुलिस के हवाले कर दिया. ट्रक की चपेट में आने से बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और युवकों का शव क्षत-विक्षत होकर सड़कों पर बिखर गया. दोनों मृतक की आंख बाहर आ गयी थी, सिर का हिस्सा चारों तरफ बिखर गया. पुलिस ने बताया कि दोनों महुआ शराब का धंधा करते थे.