37 कंपनियों की रिपोर्ट की जांच

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में खनन कर रही माइंस कंपनियों के सीएसआर की रिकॉर्ड खंगालने का काम प्रशासन ने शुरू कर दिया है. इस कड़ी में सोमवार को समाहरणालय सभागार में 37 कंपनियों के माइंस प्रतिनिधियों से एक-एक कर डीसी अबुबक्कर सिद्दीख पी ने उनके सीएसआर कार्यो की पूछताछ की. किस माइंस कंपनी ने किस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 8:56 AM
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में खनन कर रही माइंस कंपनियों के सीएसआर की रिकॉर्ड खंगालने का काम प्रशासन ने शुरू कर दिया है. इस कड़ी में सोमवार को समाहरणालय सभागार में 37 कंपनियों के माइंस प्रतिनिधियों से एक-एक कर डीसी अबुबक्कर सिद्दीख पी ने उनके सीएसआर कार्यो की पूछताछ की. किस माइंस कंपनी ने किस गांव क्षेत्र में सीएसआर के तहत क्या-क्या काम किये हैं, इसकी बिंदुवार जानकारी डीसी ने ली.
सीएसआर के तहत गोद लिये गये गांवों तथा स्कूलों में माइंस कंपनियों ने क्या किया है तथा आगे क्या करेंगे, इसकी भी जानकारी माइंस प्रतिनिधियों से ली गयी. अपने-अपने खनन एरिया में पानी, अस्पतताल स्कूल तथा सड़क को फोकस कर योजना बनाने का डीसी ने निर्देश दिया.
उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर ने 24 अप्रैल 2014 से 27 अप्रैल लगातार चार दिनों तक माइंस कंपनियों की ओर से मनमाने ढंग से जहां-तहां सीएसआर एक्टीविटी करने की रिपोर्ट प्रकाशित की थी. इसके बाद से माइंस कंपनियों के साथ प्रशासन की लगातार बैठकों का सिलसिला शुरू हुआ था. प्रशासन लगातार इस पर नजर रख रहा. मौके पर सदर एसडीओ, डीपीओ तथा विभिन्न माइंसों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version