भाई-बहन को ट्रैक्टर ने रौंदा
मनोहरपुर : मनोहरपुर-चिरिया मार्ग पर सोमवार की शाम सड़क दुर्घटना में भाई-बहन की मौत हो गयी. दोनों नंदपुर के महेश्वर मुंडा के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं. घटना देर शाम 6 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार लचुम्पा सुरीन (62) और सोमवारी मेलगांडी(47) मनोहरपुर बाजार से पैदल लौट रहे थे. इस क्रम में डिम्बुली […]
मनोहरपुर : मनोहरपुर-चिरिया मार्ग पर सोमवार की शाम सड़क दुर्घटना में भाई-बहन की मौत हो गयी. दोनों नंदपुर के महेश्वर मुंडा के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं. घटना देर शाम 6 बजे की है.
मिली जानकारी के अनुसार लचुम्पा सुरीन (62) और सोमवारी मेलगांडी(47) मनोहरपुर बाजार से पैदल लौट रहे थे. इस क्रम में डिम्बुली गांव के पास निर्माणाधीन सड़क पर सामने से आ रहा एक हल लगे ट्रैक्टर ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.लोगों ने बताया कि नंदपुर निवासी सोमवारी अपने भाई लचुम्पा को डिंबुली छोड़ने जा रही थी.
घटना के बाद चालक व खलासी ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गये. घटना की खबर मिलते ही परिजन व ग्रामीण घटनास्थल के पास पहुंचे और मनोहरपुर-चिरिया मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. देर शाम मनोहरपुर के अंचलाधिकारी पंकज कुमार साव घटनास्थल पहुंचे, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. खबर लिखे जाने तक जाम जारी था.