सीओ की जांच रिपोर्ट में खामी
रिपोर्ट में घटना स्थल का जिक्र ही नहीं चाईबासा : पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता आवास में पेड़ काटने की जांच रिपोर्ट मंगलवार को सीओ ने वन विभाग को सौंप दी. इसमें पेड़ काटे जाने की सूचना तो है पर पेड़ कौन काट रहा था, किसके आदेश से काटा जा रहा था, बिना आदेश उसे […]
रिपोर्ट में घटना स्थल का जिक्र ही नहीं
चाईबासा : पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता आवास में पेड़ काटने की जांच रिपोर्ट मंगलवार को सीओ ने वन विभाग को सौंप दी. इसमें पेड़ काटे जाने की सूचना तो है पर पेड़ कौन काट रहा था, किसके आदेश से काटा जा रहा था, बिना आदेश उसे काटा गया कि नहीं इसकी कोई जानकारी वन विभाग को भेजी रपोर्ट में नहीं दी गयी है.
हालांकि सीओ का कहना है कि उन्होंने पूरे मामले में क्या कार्रवाई हो सकती है इसके लिए वन विभाग से परामर्श मांगा है. जबकि वन विभाग ने इससे इंकार करते हुए केवल पेड़ काटे जाने की सूचना भर देने की बात कही जा रही है. अब मामले में वन विभाग सीओ को नोटिस करेगा.
कौन करेगा कार्रवाई
फोरेस्ट क्षेत्र से बाहर पेड़ों की कटाई करने का आदेश सीओ से लेना पड़ता है. घर के अंदर पेड़ काटे जाने के मामले में सर्वाधिकार सीओ को प्राप्त होता है. जैसे ही वो काटा गया पेड़ सड़कों पर आ जाता है तो कार्रवाई की जिम्मेवारी वन विभाग की हो जाती है. इस मामले में अभी पूरा रोल सीओ का है.