अब भी भागलपुर सिल्क का जलवा बरकरार
चाईबासा : बिहारी क्लब मैदान में मंगलवार से हस्तशिल्प व हाथकरघा मेला शिल्प उत्सव की शुरुआत हुई. इसका उद्घाटन सदर विधायक दीपक बिरूवा ने किया. 30 सितंबर तक चलने वाला मेला सुबह 11 बजे से रात साढ़े नौ बजे तक चलेगा. उदघाटन के अवसर पर विधायक बिरूवा ने स्टॉलों पर सामग्री का अवलोकन किया. मेले […]
चाईबासा : बिहारी क्लब मैदान में मंगलवार से हस्तशिल्प व हाथकरघा मेला शिल्प उत्सव की शुरुआत हुई. इसका उद्घाटन सदर विधायक दीपक बिरूवा ने किया. 30 सितंबर तक चलने वाला मेला सुबह 11 बजे से रात साढ़े नौ बजे तक चलेगा. उदघाटन के अवसर पर विधायक बिरूवा ने स्टॉलों पर सामग्री का अवलोकन किया.
मेले में कुल 75 स्टॉल लगे हैं जिनमें विभिन्न प्रांतों की प्रसिद्ध वस्तुएं प्रदर्शित की गई हैं. यहां झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों से सामान आये हैं. इस प्रदर्शनी में डीआरडीए की ओर से बदगांव स्वयं सेवक समूह का भी स्टॉल लगा है.