17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल गेट पर जड़ा ताला, अल्टीमेटम

मनोहरपुर : सारंडा बेरोजगार नवयुवक संघ चिरिया के तत्वावधान में मंगलवार को चिरिया सेल कार्यालय के मुख्य द्वार पर बेरोजगार युवकों ने ताला जड़ दिया. सेल के कर्मियों को अंदर-बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया. युवकों ने सूबह 10 बजे तालाबंदी की. तालाबंदी की सूचना पर चिरिया ओपी से थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद के साथ […]

मनोहरपुर : सारंडा बेरोजगार नवयुवक संघ चिरिया के तत्वावधान में मंगलवार को चिरिया सेल कार्यालय के मुख्य द्वार पर बेरोजगार युवकों ने ताला जड़ दिया. सेल के कर्मियों को अंदर-बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया.
युवकों ने सूबह 10 बजे तालाबंदी की. तालाबंदी की सूचना पर चिरिया ओपी से थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद के साथ काफी मात्र में पुलिस बल भी सेल कार्यालय पहुंच गये. यहां युवकों ने उग्र नारेबाजी करनी शुरू कर दी. आंदोलन को उग्र होता देख सेल के सीएसआर/सिविल अधिकारी जयकर ने बेरोजगारों को अंदर अपने कार्यालय में वार्ता के लिये आमंत्रित किया. बेरोजगार युवकों ने दो टुक में वार्ता करने से मना कर दिया.
मालूम रहे कि विगत चार जून से स्थानीय बेरोजगार युवकों को सेल में बहाली की मांग को लेकर चिरिया व आसपास के युवकों ने सारंडा बेरोजगार नवयुवक संघ के बैनर तले सेल कार्यालय के समक्ष धरना प्र्दशन कर अपना विरोध जता रहे हैं. इस क्रम में सेल के महाप्रबंधक पीसी नायक ने युवकों की मांग पर कोलकाता से सेल के वरीय अधिकारियों को चिरिया बुलाकर वार्ता का आश्वासन दिया था. जिसे पूरा नहीं किया गया.
इसके बाद युवकों ने प्रबंधन को अल्टीमेटम देते हुए मंगलवार सुबह से तालाबंदी कर सेल गेट में बैठ गये हैं. मौके पर आंदोलन कर रहे युवकों ने बताया कि सात दिनों के भीतर सेल प्रबंधन हमारी तीन सूत्री मांगें नहीं मानता है, तो उसके बाद ट्रांसर्पोटिंग ठप कर दिया जायेगा. मौके पर संतोष पांडे, घनश्याम बड़ाइक, लक्ष्मण लकड़ा, विक्रम बड़ाईक समेत काफी संख्या में संघ के युवक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें