जान जोखिम में डालकर छत पर लगती है कतार

चक्रधरपुर : जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में मंगलवार को अव्यवस्था के बीच इंटर संकाय के सत्र 2015-17 में नामांकन का फार्म वितरण किया गया. नामांकन फार्म लेने के लिए छात्र-छात्रओं की भीड़ उमड़ पड़ी. फार्म वितरण के पूर्व विद्यार्थियों को प्राचार्य कार्यालय के ऊपर स्थित इंटर संकाय में कतार लगायी गयी. कॉलेज खुलते ही विद्यार्थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 8:58 AM
चक्रधरपुर : जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में मंगलवार को अव्यवस्था के बीच इंटर संकाय के सत्र 2015-17 में नामांकन का फार्म वितरण किया गया. नामांकन फार्म लेने के लिए छात्र-छात्रओं की भीड़ उमड़ पड़ी. फार्म वितरण के पूर्व विद्यार्थियों को प्राचार्य कार्यालय के ऊपर स्थित इंटर संकाय में कतार लगायी गयी.
कॉलेज खुलते ही विद्यार्थी फार्म लेने के लिए कतार लगाये. परंतु कार्यालय समय 10:30 बजे फार्म नहीं वितरण हो सका. काफी भीड़ को देखते हुए सभी विद्यार्थियों को इंटर संकाय के कार्यालय से हटा कर नीचे कतार में खड़ा करवाया गया एवं लगभग एक घंटा के बाद कॉलेज प्रबंधन द्वारा नामांकन का चालान वितरण किया गया. जिससे विद्यार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आये दिन विद्यार्थी प्राचार्य कार्यालय के ऊपर खुली छत में कतार लगा कर अपना पढ़ाई संबंधी कार्य करते हैं. जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है
पीजी पार्ट टू परीक्षा आज.
ॅकोल्हान विवि द्वारा आयोजित सत्र 2013-15 के पीजी पार्ट टू का एमए, एमकॉम की परीक्षा 17 जून से आरंभ होगी. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. परीक्षा के पहले दिन पेपर-9 के केमेस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, मेथेमेटिक्स, जियोलॉजी, कॉमर्स, टीआरएल (हो, संथाली, कुड़माली) विषय की परीक्षा होगी. परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक संचालित होगी. परीक्षा को देखते हुए परीक्षा विभाग द्वारा परीक्षा प्रवेश पत्र का वितरण किया गया. परीक्षा 7 जुलाई तक चलेगी.

Next Article

Exit mobile version