योगा शिक्षक नियुक्त करने की मांग

चाईबासा : चाईबासा दौरे पर आये मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर झारखंड शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षित शिक्षक संघ ने झारखंड में शारीरिक शिक्षक(योगा शिक्षक) नियुक्ति करने की मांग रखी है. मांग पत्र में कहा गया है कि शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग अत्यंत ही जरूरी है. इसलिए योग को विद्यालय के पाठय़क्रम में लागू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 9:09 AM
चाईबासा : चाईबासा दौरे पर आये मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर झारखंड शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षित शिक्षक संघ ने झारखंड में शारीरिक शिक्षक(योगा शिक्षक) नियुक्ति करने की मांग रखी है. मांग पत्र में कहा गया है कि शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग अत्यंत ही जरूरी है.
इसलिए योग को विद्यालय के पाठय़क्रम में लागू किया जाना चाहिए व हर स्तर के विद्यार्थियों में अनिवार्य रुप से शारीरिक प्रशिक्षण शिक्षकों की नियुक्ति जाये. कहा गया कि वर्तमान प्रदेश में शारीरिक शिक्षकों की स्वीकृत पद 17,284 है, लेकिन इसके बावजूद 129 पदों पर ही शिक्षक कार्यरत है. जबकि 17,155 पद अब भी खाली पड़े हुए है. सीएम से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में संजय कुमार महतो, मदन मोह मिश्र आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version