बिजली को लेकर आज से अनिश्चितकालीन आंदोलन
चाईबासा : झींकपानी प्रखंड के चोया पंचायत अंतर्गत पातासाही गांव के ग्रामीण बिजली की मांग को लेकर शुक्रवार से उपायुक्त कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे. आंदोलन झींकपानी प्रखंड प्रमुख चांदमणी बलमुचू के नेतृत्व में किया जायेगा. गुरुवार को गांव में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया. विनोद गोप ने बताया कि 500 आबादी […]
चाईबासा : झींकपानी प्रखंड के चोया पंचायत अंतर्गत पातासाही गांव के ग्रामीण बिजली की मांग को लेकर शुक्रवार से उपायुक्त कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे. आंदोलन झींकपानी प्रखंड प्रमुख चांदमणी बलमुचू के नेतृत्व में किया जायेगा. गुरुवार को गांव में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया. विनोद गोप ने बताया कि 500 आबादी वाले पातासाही के आसपास सभी गांवों में बिजली आ गयी है लेकिन यहां के 120 परिवार अंधेरे में रहने को विवश है.