मझगांव की बेटी तमन्ना परवीन की रायपुर में हत्या

मझगांव : मझगांव की खड़पोस निवासी अब्दुल हलीम की बेटी तमन्ना परवीन (20) की छत्तीसगढ़ के रायपुर में हत्या कर दी गयी. तमन्ना का शव घर में ही पंखा से झूलता पाया गया. हत्या मामले में रायपुर पुलिस ने तमन्ना के पति वसीम को गिरफ्तार कर लिया है. तमन्ना की शादी इसी साल के 13 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 9:11 AM
मझगांव : मझगांव की खड़पोस निवासी अब्दुल हलीम की बेटी तमन्ना परवीन (20) की छत्तीसगढ़ के रायपुर में हत्या कर दी गयी. तमन्ना का शव घर में ही पंखा से झूलता पाया गया. हत्या मामले में रायपुर पुलिस ने तमन्ना के पति वसीम को गिरफ्तार कर लिया है.
तमन्ना की शादी इसी साल के 13 अप्रैल को ओड़िशा के क्योंझर जिले के चड़यभुल गांव के वसीम से हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद वसीम अपनी पत्नी तमन्ना को लेकर रायपुर चला गया. रायपुर के एक निजी कंपनी में वसीम ऑपरेटर था. तमन्ना के पिता ने बताया है कि बेटी की हत्या दहेज के लिए की गयी है.
महिला की हत्या में चार को नहीं मिली जमानत
चाईबासा. हाटगम्हरिया के आमडीह कांडेसाई में 26.2.2015 को डायन बताकर बुधनी चातोम्बा की हत्या करने के चार आरोपियों चुम्बरू चातोम्बा, कैरा चातोम्बा, कानू चातोम्बा व रोया चातोम्बा की जमानत याचिका प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने खारिज कर दी है.