बाहरी लोगों को नहीं बनाने देंगे मकान

चाईबासा : रसंडा गांव के ग्रामीण नरसंडा में बाहरी लोगों को मकान नहीं बनाने देंगे. यहां तक कि किसी तरह का कार्य बाहरी लोगों को नहीं करने देंगे. गांव वालों का कहना है कि नरसंडा में अवैध रूप से जमीन की खरीद बिक्री भी हुई है. इस अवैध खरीद ब्रिकी पर ग्रामीणों ने अधिकारियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 9:01 AM
चाईबासा : रसंडा गांव के ग्रामीण नरसंडा में बाहरी लोगों को मकान नहीं बनाने देंगे. यहां तक कि किसी तरह का कार्य बाहरी लोगों को नहीं करने देंगे. गांव वालों का कहना है कि नरसंडा में अवैध रूप से जमीन की खरीद बिक्री भी हुई है. इस अवैध खरीद ब्रिकी पर ग्रामीणों ने अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की है.
ग्रामीणों ने नियम लगाया कि गांव की जमीन बिना ग्राम सभा के खरीद-ब्रिकी नहीं होगी. यह निर्णय रविवार को नरसंडा पंचायत भवन में ग्रामसभा की बैठककर ग्रामीणों ने लिया है. संकीसाई से सायतबा तक सड़क बनाने में जिन लोगों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है. डेढ़ साल बाद भी उनको जमीन का मुआवजा नहीं मिला है.
ग्रामीणों ने शीघ्र मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है. सड़क बनाने में जितनी भूमि अधिग्रहित की गयी है, उसके आगे जमीन का अधिग्रहण नहीं करने की मांग प्रशासन से की गयी. बैठक की अध्यक्षता ग्राम सभा सचिव सेलाय सुंडी ने की. मौके पर घासीराम पान, चोकरो सुंडी, शिवशंकर सुंडी, दिनेश सुंडी, डुबालिया सुंडी, मनोज सुंडी, चंद्रमोहन सुंडी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version