चाईबासा : चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा ने कहा कि राज्य सरकार जन मुद्दों से भटक गयी है. सरकार राज्य में ट्रांसफर पोस्टिंग का उद्योग चला रही. माइंस चालू करने और उद्योग लगाने का सरकार का दावा खोखला साबित हो रहा. असल में अब सरकार खदान मालिकों के नये सिरे से दोहन कर रही है.
झामुमो पोल खोलों अभियान चलाकर सरकार के कृत्य को बेनकाब करेगा. विधायक झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा रविवार को खिरवाल धर्मशाला में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में विचार रख रहे थे. जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर महतो की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में झामुमो नेताओं ने राज्य और केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला.
सरकार पर भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, स्थानीयता नीति, नियुक्ति प्रक्रिया, झारखंड आंदोलनकारियों की चिहिन्तीकरण तथा वनाधिकार अधिनियम के तहत वन पट्टा देने के काम में ध्यान नहीं देने और विकास योजनाओं में लूट खसोट का आरोप लगाते हुए उसका विरोध करने का निर्णय लिया गया. तृतीय एवं चतुर्थवर्गीय सरकारी पदों पर शत प्रतिशत स्थानीय की नियुक्ति तथा सेल, टाटा स्टील, एसीसी में भी स्थानीय लोगों, रैयतों तथा विस्थापितों के हक के लिए पार्टी स्तर पर लड़ाई लड़ने का संकल्प नेताओं ने लिया.
बैठक में विधायक शशिभूषण सामड, मंगल सिंह बेबोंगा, सोनाराम देवगम, सुनील कुमार सिरका, निसार हुसैन, सालेन उहांगा, मो शमीम, मोनिका बोयपाई, रीता सुम्ब्रुई, दिलवर हुसैन, नारियम तामसोय, लुकना सुंडी, राजकिशोर बोयवाई, उंदीप बोयपाई, इ अहमद, हिमांशु राय, राम होनहागा, राजेंद्र सुंडी, दिनेश चंद्र महतो, हीरो भोरा पूरती, महावीर साह आदि उपस्थित थे.
