सेलाइ : सीआरपीएफ व नक्सलियों में मुठभेड़!

चाईबासा : सारंडा क्षेत्र के छोटानागरा थाना अंतर्गत सलाई क्षेत्र में मंगलवार की शाम पेट्रोलिंग से लौट रही सीआरपीएफ 197 बटालियन की एक प्लाटून के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ लगभग एक घंटे तक चली. मुठभेड़ में एक स्थानीय ग्रामीण को गोली लगने की सूचना है. नक्सली बंदी को देखते हुए सीआरपीएफ 197 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 9:15 AM
चाईबासा : सारंडा क्षेत्र के छोटानागरा थाना अंतर्गत सलाई क्षेत्र में मंगलवार की शाम पेट्रोलिंग से लौट रही सीआरपीएफ 197 बटालियन की एक प्लाटून के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ लगभग एक घंटे तक चली. मुठभेड़ में एक स्थानीय ग्रामीण को गोली लगने की सूचना है.
नक्सली बंदी को देखते हुए सीआरपीएफ 197 बटालियन की छोटानागरा स्थित कैंप से दो टीमें गश्त पर निकली थी. शाम को लौटते समय एक टीम के साथ नक्सलियों के मुठभेड़ हो गयी. वहीं सीआरपीएफ सूत्रों का कहना है कि एक टीम के कुछ जवान लौटते समय कहीं बिछड़ गये थे. जिनके तलाश के दौरान मुठभेड़ की अफवाह फैल गयी.
नक्सलियों के साथ सेलाइ में मुठभेड़ की बात कोरी अफवाह है. नक्सली बंद को लेकर पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों की ओर से नक्सली प्रभावित अंचलों में गश्ती जरूर की गयी थी.
डॉ माइकल एस राज, एसपी

Next Article

Exit mobile version