शराबी भाई ने बहन का हाथ तोड़ा

चक्रधरपुर : पॉकेट मनी नहीं मिलने पर एक शराबी भाई ने अपनी बहन को कुल्हाड़ी के लाठी से मार कर हाथ तोड़ दिया. इतने में भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो गले में फंदा डाल कर जान मारने की कोशिश की. यह मामला बुधवार रात 6.30 बजे की है. रेलवे पोटरखोली आवास संख्या ओ51/2 निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:24 AM
चक्रधरपुर : पॉकेट मनी नहीं मिलने पर एक शराबी भाई ने अपनी बहन को कुल्हाड़ी के लाठी से मार कर हाथ तोड़ दिया. इतने में भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो गले में फंदा डाल कर जान मारने की कोशिश की. यह मामला बुधवार रात 6.30 बजे की है. रेलवे पोटरखोली आवास संख्या ओ51/2 निवासी स्वर्गीय मनीलाल हांसदा की पुत्री सुकुरमनी हांसदा को उनके भाई चरण सिंह हांसदा ने पैसे नहीं देने पर कुल्हाड़ी की लाठी से मारकर कर घायल कर दिया.
रेलवे अस्पताल में भरती सुकुरमनी हांसदा ने कहा कि बीती रात भाई चरण सिंह हांसदा ने पैसे की मांग की. पैसे नहीं देने पर कुल्हाड़ी की लाठी से मार कर जख्मी कर दिया और जान मारने के लिये गले में फंदा डाल दिया. मरने का नाटक कर किसी तरह अपनी जान बचायी.
उसने बताया कि उनकी माता सोमवारी हांसदा मैकेनाइज लाउंड्री में काम करती है. यह नौकरी पिता मनीलाल हांसदा (आरपीएफ) की मौत होने के बाद अनुकंपा में मिली है. पिछले दिनों भाई के मारपीट से वह बीमार होकर रेलवे अस्पताल में इलाजरत है. उन्होंने कहा कि उनका भाई अत्यधिक शराब का सेवन करता है. घर में प्रति दिन लड़कियां लेकर आता है. ऐसी हरकत से मां- बेटी तंग आ चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version