सरकार का कदम विनाशकारी
चेतना संपर्क यात्रा पर निकले विस्थापन विरोधी नेताओ का दावा चाईबासा : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, खान-खनन अधिनियम एवं खनिज लूट और कॉर्पोरेट राज के खिलाफ विस्थापन विरोधी एकता मंच की चार दिवसीय चेतना जागरण संपर्क यात्रा गुरुवार को हाता से आरंभ हुई. ईचा बांध विरोधी आंदोलन क्षेत्र के विविध गांव में पर्चा वितरण व सभा […]
चेतना संपर्क यात्रा पर निकले विस्थापन विरोधी नेताओ का दावा
चाईबासा : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, खान-खनन अधिनियम एवं खनिज लूट और कॉर्पोरेट राज के खिलाफ विस्थापन विरोधी एकता मंच की चार दिवसीय चेतना जागरण संपर्क यात्रा गुरुवार को हाता से आरंभ हुई.
ईचा बांध विरोधी आंदोलन क्षेत्र के विविध गांव में पर्चा वितरण व सभा का आयोजन करते हुए यह आगे बढ़ी. श्याम सुंदरपुर और तांतनगर में सभाओं का आयोजनकिया गया.
किसान विरोध कदम
श्यामसुंदरपुर की सभा की अध्यक्षता उपमुखिया कलुंडिया, संचालन दासकन कुदादा ने किया. सभा में वक्ताओं ने वर्तमान सरकार के विकास को विनाशकारी, किसान विरोधी, गांव विरोधी, आदिवासी विरोधी बताया. सभा को पोटका के वरिष्ठ सदस्य सिध्देश्वर, चांडिल आंदोलन के अग्रणी संगठक अरविंद अंजूम, हजारीबाग में कोयला पर खेत मालिक की मिलिकयत का आंदोलन संचालित कर रहे मिथिलेश दांगी, साहित्यकार विनोद कुमार, मंथन आदि ने संबोधित किया. तांतनगर में सभा की अध्यक्षता हरीश सोय और संचालन सुरेन्द्र बिरूली ने किया.
सभा को कानुराम पुरती, जोहार के रमेश जेराई, कुमार चंद्र मार्डी, अरविन्द अंजुम, मिथिलेश दांगी, सिध्देश्वर, वासंती सरदार, कुमार दिलीप, चंदन सिंह, सुपाय बारी, अश्विनी कुमार महाराणा, विनोद कुमार, लक्ष्मी कलुंडिया व आंदोलन क्षेत्र के कई साथियों ने संबोधित किया.
संपर्क यात्रा जिंदल के प्रस्तावित कारखाना के विरोध आंदोलन क्षेत्र घोड़ीडूबा आसनबनी से शुरू होकर भूषण के प्रस्तावित कारखाना के विरोधी आंदोलन क्षेत्र के रोलाडीह जैसे केंद्रों से गुजरते हुए ईचा बांध विरोधी जनांदोलन क्षेत्र में पहुंची. संपर्क यात्रा के नेतृत्व टीम में कुमार चंद्र मार्डी, सलगे मार्डी, कुमार दिलीप, सलखन मार्डी, चंदन सिंह, सिध्देश्वर, सोमाय सोरेन अन्य कई लोग उपस्थित थे.