55 लिपिक, 35 राजस्व कर्मचारियों का तबादला
चाईबासा : एक ही कार्यालय में 3 व 5 साल से जमे 5 प्रधान लिपिक, 50 लिपिक, 35 राजस्व कर्मचारी, 3 अनुसेवी तथा एक ड्राइवर का शनिवार को तबादला कर दिया गया. डीसी के चैंबर में आयोजित स्थापना समिति की बैठक में तबादले के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गयी. मौके पर डीसी अबुबक्कर सिद्दीख […]
चाईबासा : एक ही कार्यालय में 3 व 5 साल से जमे 5 प्रधान लिपिक, 50 लिपिक, 35 राजस्व कर्मचारी, 3 अनुसेवी तथा एक ड्राइवर का शनिवार को तबादला कर दिया गया. डीसी के चैंबर में आयोजित स्थापना समिति की बैठक में तबादले के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गयी.
मौके पर डीसी अबुबक्कर सिद्दीख पी, एडीसी अजीतशंकर, चक्रधरपुर एसडीओ रविशंकर शुक्ला, जगन्नाथपुर एसडीओ, सदर एसडीओ आदि उपस्थित थे.