भाजपा नहीं बना रही गरीबों की नीति

चाईबासा : भाजपा सरकार गरीबों की नीति नहीं बना पा रही है. इससे राज्य से युवाओं का पलायन हो रहा है. सरकार की नजर इस तरफ नहीं है. उक्त बातें जनता दल यूनाइटेड के युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ पवन कुमार पांडेय ने कहीं. रविवार को परिसदन में जदयू की जिला स्तरीय बैठक को वे संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 9:06 AM
चाईबासा : भाजपा सरकार गरीबों की नीति नहीं बना पा रही है. इससे राज्य से युवाओं का पलायन हो रहा है. सरकार की नजर इस तरफ नहीं है. उक्त बातें जनता दल यूनाइटेड के युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ पवन कुमार पांडेय ने कहीं. रविवार को परिसदन में जदयू की जिला स्तरीय बैठक को वे संबोधित कर रहे थे. पांडेय ने कहा कि सरकार राज्य का विकास नहीं चाहती है.
भाजपा हमेशा अमीरों की सरकार रही है, गरीबों की नहीं. राज्य में युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. प्रदेश छोड़ कर अन्य प्रदेश में नौकर का काम करते हैं, लेकिन इसकी परवाह सरकार को नहीं है. मुख्यमंत्री से लेकर भाजपा के विधायक तक राज्य के विकास व रोजगार के प्रति गंभीर नहीं है. इसका परिणाम विकास नहीं होने के रुप में सामने दिख रहा है.
पांडेय ने जेडीयू कार्यकर्ताओं को जिला में संगठन को मजबूत करने की सलाह दी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को हल करने का प्रयास करें. जब तक पार्टी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर कार्य नहीं करेंगे, तब तक पार्टी मजबूत नहीं होगी. बैठक में मुख्य रूप से राजीव कुमार, जिला प्रभारी संतोष सामंत, डॉ देवी प्रसाद मांझी, मो दानिश, मो अमजद, रहमान, असलम, सदान, अनुज जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डॉ देवी प्रसाद मांझी बने जिलाध्यक्ष. जनता दल यूनाइटेड ने परिसदन में जिला स्तरीय बैठक कर डॉ देवी प्रसाद मांझी को सर्वसम्मति से पश्चिम सिंहभूम जिला का अध्यक्ष बनाया गया. मौके श्री मांझी ने कहा कि पार्टी ने जो मुङो जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी तरह से गंभीरता से पूर्ण करने का प्रयास करूंगा.

Next Article

Exit mobile version