चेकपोस्ट प्रभारी आरके राजीव का तबादला

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में एनएच-33 पर स्थित वाणिज्य कर विभाग के चेकपोस्ट के प्रभारी आरके राजीव का तबादला कर दिया गया है. साथ ही दो अन्य पदाधिकारी अवधेश मेहरा व अरुण कुमार एक्का भी हटा दिये गये हैं. विभाग ने राज्य के सभी 10 चेकपोस्ट के पदाधिकारियों का तबादला किया है. श्री राजीव की जगह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 8:48 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में एनएच-33 पर स्थित वाणिज्य कर विभाग के चेकपोस्ट के प्रभारी आरके राजीव का तबादला कर दिया गया है. साथ ही दो अन्य पदाधिकारी अवधेश मेहरा व अरुण कुमार एक्का भी हटा दिये गये हैं. विभाग ने राज्य के सभी 10 चेकपोस्ट के पदाधिकारियों का तबादला किया है.

श्री राजीव की जगह पी कुजूर प्रभारी होंगे और उनके साथ पंकज नारायण तथा अनंत मिश्र प्रभार लेंगे. एक जुलाई से प्रेम कुजूर प्रभार लेंगे. अब चेकपोस्ट पर कार्यकाल दो माह का होगा. विदित हो कि चेकपोस्ट प्रभारी आरके राजीव का कार्यकाल काफी उथल-पुथल भरा रहा. इसस दौरान वे काफी चर्चित रहे. रहे. 10 जून को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के खिलाफ विभाग को पत्र लिख कर श्री राजीव ने सनसनी फैला दी थी. इसके बाद से भाजपाइयों ने कई बार उनका पुतला फूंका और विरोध किया.

विवाद के बाद से चेकपोस्ट पर राजस्व में वृद्धि शुरू हो गयी. जहां पहले प्रतिदिन तीन लाख राजस्व की वसूली होती थी. विवाद के बाद अधिकतम 8.72 लाख की वसूली हुई. वहीं सबसे कम छह लाख प्रति दिन राजस्व की वसूली हुई.

राज्य के सभी दस चेकपोस्ट पर पदस्थापित प्रभारी एवं अधिकारियों को बदल दिया गया है. अब चेकपोस्ट पर कार्यरत अधिकारियों का कार्यकाल मात्र दो माह का होगा. फैसला सरकार द्वारा लिया गया है.

रंजन सिन्हा, संयुक्त आयुक्त, वाणिज्य कर

Next Article

Exit mobile version