चालक की मौत, तीन जख्मी
नोवामुंडी : सोमवार देर रात नोवामुंडी बाजार स्थित बेला मेडिकल के समीप खड़ी मारुति वैन में बाइक ने टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार लक्ष्मण सुरेन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार दो बच्चे व एक महिला घायल हो गयी. मृतक टंकुरा गांव का रहने वाला था. रोबेंटा गांव स्थित […]
नोवामुंडी : सोमवार देर रात नोवामुंडी बाजार स्थित बेला मेडिकल के समीप खड़ी मारुति वैन में बाइक ने टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार लक्ष्मण सुरेन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार दो बच्चे व एक महिला घायल हो गयी.
मृतक टंकुरा गांव का रहने वाला था. रोबेंटा गांव स्थित रिश्तेदार के यहां से सपरिवार अपने गांव टंकुरा लौट रहा था. घायलों को टिस्को अस्पताल में भरती कराया गया. जांच के बाद लक्ष्मण सुरेन को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घायल बच्चे आकाश सुरेन, सरस्वती सुरेन व मृतक की पत्नी भोजमती सुरेन को प्राथमिक उपचार किया गया. घायलों को हल्की चोटें लगी थीं.
नोवामुंडी पुलिस ने मृतक लक्ष्मण सुरेन के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया. इस मामले में नोवामुंडी थाना में मामला दर्ज किया गया है.