4.50 करोड़ में बनेगा आइटीआइ कॉलेज

– मनोज कुमार – चाईबासा : खूंटपानी के पटरापोसी में चार एकड़ की जमीन में साढ़े चार करोड़ की लागत से आइटीआई कॉलेज भवन का निर्माण होगा. चाईबासा के लुपुंगगुटू तथा पटरापोसी में एक–एक कौशल विकास केंद्र का भी निर्माण किया जायेगा. इन तीनों कार्यो के लिए प्रशासनिक स्वीकृति हो गयी है. भवन निर्माण विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2013 3:33 AM

– मनोज कुमार –

चाईबासा : खूंटपानी के पटरापोसी में चार एकड़ की जमीन में साढ़े चार करोड़ की लागत से आइटीआई कॉलेज भवन का निर्माण होगा. चाईबासा के लुपुंगगुटू तथा पटरापोसी में एकएक कौशल विकास केंद्र का भी निर्माण किया जायेगा.

इन तीनों कार्यो के लिए प्रशासनिक स्वीकृति हो गयी है. भवन निर्माण विभाग की ओर से एक माह के अंदर काम चालू हो जायेगा. पटरापोसी में जहां आइटीआइ कॉलेज भवन बनना है उसी जमीन में कौशल विकास केंद्र के भवन का भी निर्माण होगा. आइटीआई कॉलेज भवन तथा दोनों कौशल विकास केंद्रो के लिए चार करोड़ 38 लाख 28 हजार रुपये की राशि खर्च की जायेगी.

खत्म हुआ गतिरोध

पटरापोसी में कुल चार एकड़ जमीन को लेकर गतिरोध चल रहा था. पटरापोसी में जमीन को लेकर मानकीमुंडा ने विरोध जताया था. भवन निर्माण विभाग की इस सूचना पर उपायुक्त ने पहल कर सीओ तथा भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर को मौके पर दोबारा भेजा था. सभी से बातचीत कर आपसी सहमति बना ली गयी है. जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर खुंटपानी अंचल कार्यालय भवन निर्माण विभाग को सौंपेगा.

यहां अब भी है गतिरोध

चाईबासा के लुपुंगगुटू में जिस जमीन पर कौशल विकास केंद्र बनना है. उसके लिए 100 डिसमिल जमीन की आवश्यकता है. अभी भवन निर्माण विभाग को 70 डिसमिल जमीन ही प्राप्त है. विभाग की ओर से शेष जमीन के लिए उपायुक्त को पत्र भेजा गया है. उपायुक्त के स्तर पर स्वीकृति मिलने के बाद इस रास्ता का कांटा भी साफ हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version