जगन्नाथपुर : एक ही परिवार के कई सदस्यों ने रविवार को पट्टाजैंत गांव में दंपती को लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया. घायल प्रताप पिंगुवा व उसकी पत्नी मालती कुई का जगन्नाथपुर अस्पताल में इलाज कराया गया. बताया जा रहा है कि घटना सुबह 10 बजे की है.
दोनों पति-पत्नी पांच जुलाई को ही चंपुआ से पट्टाजैंत अपने घर आये थे. फिलहाल दंपती चंपुआ में किराये के मकान में रहते हैं. घायल और पिटाई करने वाला पक्ष दोनों एक ही परिवार के हैं. पीड़ित पक्ष के अनुसार सोमवारी कुई व नरेश पिंगुवा आदि ने उनकी पिटाई की है. घायल प्रताप पिंगुवा की सोमवारी कुई रिश्ते में चाची लगती है. बताया जा रहा है कि चाची सोमवारी कुई प्रताप पिंगुवा की पत्नी मालती कुई के चरित्र पर सवाल उठाया करती थी.
प्रताप पर मालती को छोड़ देने का दबाव बना रही थी. इसी बात को लेकर अचानक सोमवारी कुई और अन्य ने दंपती पर हमला कर दिया. मामले की लिखित शिकायत जगन्नाथपुर थाना में की गयी है.
