वज्रपात से बच्ची समेत दो की मौत
पटमदा : बोड़ाम थाना क्षेत्र में लायलम पंचायत के बोंडडीह गांव में वज्रपात से एक बच्ची की मौत हो गयी है. वहीं चक्रधरपुर में एक 22 वर्षीय युवती की मौत हो गयी. दूसरी ओर चांडिल के ईचागढ़ में वज्रपात से चार लोग घायल होगये. जानकारी के अनुसार बोंडडीह गांव के शंकर की पुत्री घर के […]
पटमदा : बोड़ाम थाना क्षेत्र में लायलम पंचायत के बोंडडीह गांव में वज्रपात से एक बच्ची की मौत हो गयी है. वहीं चक्रधरपुर में एक 22 वर्षीय युवती की मौत हो गयी. दूसरी ओर चांडिल के ईचागढ़ में वज्रपात से चार लोग घायल होगये. जानकारी के अनुसार बोंडडीह गांव के शंकर की पुत्री घर के पास खेल रही थी. इसी दौरान वह वज्रपात की चपेट में आ गयी.
बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दूसरी ओर पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर स्थित रूंगसाई में व्रजपात से भाई-बहन महादेवी टोप्पो (22) व राहुल टोप्पो (8) घायल हो गये. बाद में बहन महादेवी की मौत हो गयी.