सीकेपी में बाइक से गिर कर युवक घायल,भर्ती
चक्रधरपुर : बाइक से गिर कर एक 28 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद कराइकेला पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार बंदगांव प्रखंड के राजापारम गांव निवासी तेज पुरती बाइक में सवार हो कर कराईकेला की ओर गया था. वापस घर लौटने के […]
चक्रधरपुर : बाइक से गिर कर एक 28 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद कराइकेला पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार बंदगांव प्रखंड के राजापारम गांव निवासी तेज पुरती बाइक में सवार हो कर कराईकेला की ओर गया था.
वापस घर लौटने के क्रम में कराइकेला पानी टंकी के समीप बाइक अनियंत्रित हो कर गिर गया. जिससे बाइक में सवार तेज पुरती गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी कराइकेला पुलिस को दी. जिसके बाद कराइकेला पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. युवक को सिर व शरीर के विभिन्न हिस्से में चोट आयी है.