22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सीकेपी-राउरकेला के बीच चली डीएमयू

रेलवे : पहले दिन सीकेपी से 500 यात्रियों ने किया सफर चक्रधरपुर : चक्रधरपुर-राउरकेला के बीच पहली डीएमयू ट्रेन (78101 /78102) सोमवार सुबह चलायी गयी. झारसुगुड़ा के चालक एस चौधरी व चक्रधरपुर गार्ड श्यामल कुमार दास ने सोमवार सुबह 5.25 बजे (15 मिनट देर से) प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर डीएमयू ट्रेन को हरी झंडी दिखायी. […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

रेलवे : पहले दिन सीकेपी से 500 यात्रियों ने किया सफर
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर-राउरकेला के बीच पहली डीएमयू ट्रेन (78101 /78102) सोमवार सुबह चलायी गयी. झारसुगुड़ा के चालक एस चौधरी व चक्रधरपुर गार्ड श्यामल कुमार दास ने सोमवार सुबह 5.25 बजे (15 मिनट देर से) प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर डीएमयू ट्रेन को हरी झंडी दिखायी. साथ ही अप लाइन में नियंत्रित स्पीड से चलाया. इस दौरान चक्रधरपुर में डीएमयू ट्रेन को देखने प्लेटफॉर्म पर सैकड़ों लोग पहुंचे. पहले दिन चक्रधरपुर से करीब साढ़े पांच सौ यात्री डीएमयू में सफर किया.
ट्रेन में गद्देदार सीट मिलते ही यात्रियों का चेहरा खिल उठा. बुजुर्गो व महिला यात्रियों ने डीएमयू में शौचालय सुविधा की सराहना की और राहत महसूस किया. वहीं जैविक शौचालय होने के कारण प्लेटफॉर्म का ट्रैक गंदगी मुक्त रहा. व्यापारियों ने ट्रेन को काफी सुविधाजनक व आरामदेह बताया.
रविवार देर रात डीएमयू ट्रेन की खाली रैक संबलपुर से चक्रधरपुर पहुंची. इस ट्रेन को चलाने के लिये झारसुगुड़ा के चालक को बुक किया गया था. जबकि चक्रधरपुर के गार्ड एंथोनी फरनांडो, बीआर रवानी व अटानु दास को चक्रधरपुर से एलआर (लर्निग) के लिये भेजा गया. लर्निग पूरा होने पर सभी गार्ड डीएमयू में डय़ूटी कर सकेंगे.
डीएमयू के चलने पर सारंडा पैसेंजर ट्रेन को नहीं चलाया गया. मालूम रहे कि सारंडा पैसेंजर की जगह डीएमयू ट्रेन सीकेपी से सुबह 5.10 बजे खुलकर राउरकेला सुबह 7.15 बजे पहुंचेगी. जबकि राउरकेला से शाम 17.15 बजे खुलकर रात 19.25 बजे सीकेपी लौटेगी. इस दौरान वह 14 स्टेशनों पर रुकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels