मंझारी थाना से 50 मीटर दूर मोबाइल दुकान में चोरों ने लगायी सेंध
मंझारी : मंझारी थाना से लगभग 50 मीटर दूर स्थित मोबाइल दुकान का ताला तोड़ रविवार रात चोरों लगभग तीन लाख रुपये के सामान उड़ा डाला. दुकान से एयरटेल के एक लाख 60 हजार रुपये के कूपन, 27 पीस मोबाइल, एक एलक्ष्डी टीवी, जेराक्स मशीन, फोटो प्रिंटर, कैमरा, 23 मेमोरी कार्ड समेत 1800 रुपये नकदी […]
मंझारी : मंझारी थाना से लगभग 50 मीटर दूर स्थित मोबाइल दुकान का ताला तोड़ रविवार रात चोरों लगभग तीन लाख रुपये के सामान उड़ा डाला. दुकान से एयरटेल के एक लाख 60 हजार रुपये के कूपन, 27 पीस मोबाइल, एक एलक्ष्डी टीवी, जेराक्स मशीन, फोटो प्रिंटर, कैमरा, 23 मेमोरी कार्ड समेत 1800 रुपये नकदी की चोरी हुई है.
सुबह दुकान मालिक के भाई मनोज कुमार बारिक जब दुकान खोलने आया तो उसे चोरी का पता चला. खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. दुकान मालिक सनोज कुमार बारिक ने मंझारी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.