मनोहरपुर : पुल से गिरी बस, एक की मौत

मनोहरपुर/चिरिया. मनोहरपुर-छोटानागरा सड़क मार्ग पर मंगलवार की सुबह नोवामुंडी से मनोहरपुर आने के क्रम में छोटानागरा थानांर्तगत छोटा जामकुंडिया के समीप लक्ष्मीरथ बस पुल से नीचे गिर गयी. इससे घटनास्थल पर ही मनोहरपुर के दाउतुम्बा निवासी गौरी देवी(45) की मौत हो गयी, जबकि चार महिलाओं समेत कुल छह लोग घायल हो गये. लक्ष्मीरथ बस (बीआरपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 5:55 AM
मनोहरपुर/चिरिया. मनोहरपुर-छोटानागरा सड़क मार्ग पर मंगलवार की सुबह नोवामुंडी से मनोहरपुर आने के क्रम में छोटानागरा थानांर्तगत छोटा जामकुंडिया के समीप लक्ष्मीरथ बस पुल से नीचे गिर गयी. इससे घटनास्थल पर ही मनोहरपुर के दाउतुम्बा निवासी गौरी देवी(45) की मौत हो गयी, जबकि चार महिलाओं समेत कुल छह लोग घायल हो गये.
लक्ष्मीरथ बस (बीआरपी /2104) नोवामुंडी-गुमला (भाया मनोहरपुर) चलती है. बस के चालक सुकरा साहू के मुताबिक सामने से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर को बचाने के क्रम में अचानक ब्रेक लगाने से बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गयी. दुर्घटना के समय बस तीन नंबर गेयर पर चल रही थी.
अचानक ब्रेक इस्तेमाल करने पर अगले पहिये का ब्रेक लग गया, जबकि पिछले चक्के के ब्रेक ने काम नहीं किया. इससे बस पुल से सीधे नीचे गिर गयी. बस के खलासी मकरु उरांव को हल्की चोट आयी है, गुमला निवासी गुचूवा नामक कंडक्टर के सिर में गंभीर चोट लगी है. घायलों का इलाज मनोहरपुर के केंद्र में किया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल नोवामुंडी निवासी प्रदीप कुमार साहू(45), कंडक्टर गुचूवा(22), रासमति को प्राथमिक इलाज के बाद राउरकेला रेफर कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version