चाईबासा से महिला लापता, मामला दर्ज
चाईबासा : सदर प्रखंड के हाथीमंडा गांव निवासी दुर्गा चरण अल्डा की पत्नी 30 जून से लापता है. इस संबंध में दुर्गा चरण ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. अल्डा के अनुसार 30 जून को वह अपनी पत्नी को मंगलाहाट में खरीदारी के लिये छोड़कर जमशेदपुर चला गया. बाद में फोन पर बात […]
चाईबासा : सदर प्रखंड के हाथीमंडा गांव निवासी दुर्गा चरण अल्डा की पत्नी 30 जून से लापता है. इस संबंध में दुर्गा चरण ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. अल्डा के अनुसार 30 जून को वह अपनी पत्नी को मंगलाहाट में खरीदारी के लिये छोड़कर जमशेदपुर चला गया.
बाद में फोन पर बात करने पर उसकी पत्नी ने बताया कि वह अपने दीदी के घर पर है. लेकिन वह उसके दीदी के पास नहीं गयी थी. दूसरे दिन से उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा है.