profilePicture

पीडीएस दुकान निलंबित

नोवामुंडी : बड़ाजामदा की एकता महिला समिति की जन वितरण प्रणाली की दुकान को अनियमितता के आरोप में एसडीओ इश्तेयाक अहमद ने निलंबित कर दिया है. इस पीडीएस दुकान को श्री निवास प्रसाद की दुकान में टैग कर दिया गया है. यह कार्रवाई नोवामुंडी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिव दत्त की जांच रिपोर्ट के आधार पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 8:58 AM
नोवामुंडी : बड़ाजामदा की एकता महिला समिति की जन वितरण प्रणाली की दुकान को अनियमितता के आरोप में एसडीओ इश्तेयाक अहमद ने निलंबित कर दिया है. इस पीडीएस दुकान को श्री निवास प्रसाद की दुकान में टैग कर दिया गया है.
यह कार्रवाई नोवामुंडी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिव दत्त की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गयी. गौरतलब है कि एकता महिला समिति में दो गुट हो गये है. इससे उपभोक्ताओं को राशन उठाने में परेशानी हो रही थी. दोनों गुट में प्रतिमा केरकेट्टा ने कोषाध्यक्ष सलोमी टोपनो को जनविरोधी कार्य करने के आरोप में पदमुक्त कर दिया था. इसके बाद समिति में गुटबाजी चरम पर थी. अंत में एमओ की जांच रिपोर्ट पर एसडीओ ने दुकान को निलंबित कर दिया.
कुमरिता के डीलर को शो-कॉज
जगन्नाथपुर के एसडीओ ने कुमरिता स्थित पीडीएस दुकान का औचक निरीक्षण किया. दुकान में अनियमितताओं के लिए एसडीओ ने डीलर इकबाल हुसैन से स्पष्टीकरण मांगा है.
इसमें पूछा गया है कि अनियमितता के लिए क्यों न दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया जाये. दुकानों उपभोक्ताओं को 35 किलो चावल की जगह 30-32 किलो चावल ही दिया जा रहा है. एसडीओ ने उपभोक्ताओं को दिये जा रहे चावल का वजन कर अनियमितता पकड़ी. इसके अलावा पीडीएस दुकान पर उपभोक्ताओं की सूची भी नहीं टांगी गयी है. एसडीओ की कार्रवाई से पीडीएस दुकानों के बीच हड़कंप मचा है.

Next Article

Exit mobile version