मध्याह्न् भोजन में निकला कीड़ा

प्रखंड मुख्यालय हिंदी मध्य विद्यालय : अभिभावकों ने किया बवाल अभिभावकों ने मांग रखी कि रसोइघर को साफ रखा जाये तथा संयोजिका को हटाया जाये बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित हिंदी मध्य विद्यालय में सोमवार को मध्याह्न् भोजन में कीड़ा निकलने के आरोप में कुछ अभिभावकों ने विद्यालय में हंगामा किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक एचएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 12:47 AM
प्रखंड मुख्यालय हिंदी मध्य विद्यालय : अभिभावकों ने किया बवाल
अभिभावकों ने मांग रखी कि रसोइघर को साफ रखा जाये तथा संयोजिका को हटाया जाये
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित हिंदी मध्य विद्यालय में सोमवार को मध्याह्न् भोजन में कीड़ा निकलने के आरोप में कुछ अभिभावकों ने विद्यालय में हंगामा किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक एचएम से जवाब-तलब किया.
अभिभावक पुष्पा देवी, अभय दास, राज कुमार दास, विजय राणा, दीपक राणा, सुजाता देवी, चंदना पात्र आदि ने कहा कि शनिवार को मध्याह्न् भोजन करते समय छात्र विजय राणा के भोजन में कीड़ा निकला था. छात्र ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की.
अभिभावकों ने मांग की कि रसोइघर को साफ रखा जाये तथा संयोजिका को हटाया जाये, ताकि स्कूल में अच्छे भोजन की व्यवस्था हो सके.
सभी के समक्ष छात्र ने बताया कि वह भोजन लेकर स्कूल परिसर में बैर के पेड़ के नीचे खा रहा था. उसी समय उसने भोजन में कीड़ा देखा. छात्र ने इसकी शिकायत स्कूल में नहीं कर अपने अभिभावक से की. इस संबंध में प्रभारी एचएम मनोरंजन पंडा ने बताया कि भोजन में कीड़ा निकलने की सूचना उन्हें नहीं थी. ग्रामीणों की मांग को देखते हुए स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में यह मामला उठाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version