डायन मामला : हत्या के पांच आरोपी गिरफ्तार

गोइलकेरा : शनिवार की रात डायन कहकर लाजोरा की पुनामी जामुदा की नृशंस हत्या करने वाले पांच आरोपी को गोइलकेरा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. पांचों गिरफ्तार दो परिवार के लोग हैं. पुलिस ने डायन हत्या के मामले में लाजोरा गांव के ठाकुर जामुदा, सिंगराय जामुदा, सोमाराम जामुदा(तीनों भाई), लालसिंह जामुदा व दोलो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 12:54 AM
गोइलकेरा : शनिवार की रात डायन कहकर लाजोरा की पुनामी जामुदा की नृशंस हत्या करने वाले पांच आरोपी को गोइलकेरा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. पांचों गिरफ्तार दो परिवार के लोग हैं.
पुलिस ने डायन हत्या के मामले में लाजोरा गांव के ठाकुर जामुदा, सिंगराय जामुदा, सोमाराम जामुदा(तीनों भाई), लालसिंह जामुदा व दोलो जामुदा हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी पतरस नाग ने कहा की पिछले एक वर्ष से ये पांचों मृतक पुनामी को डायन कहा करते थे.
हत्या वाले दिन भी हत्या से एक घंटे पूर्व पांचों ने मृतका के बड़े बेटे किनु जामुदा व उसकी मां पुनामी को तीर धनुष से मार देने की बात कह रहे थे. उसके एक घंटे बाद ही रात करीब 9 से 10 बजे के बीच पांचों ने पुनामी को घर से बाहर निकालकर धारदार हथियार से काट डाला. पांचों आरोपियों का कहना था की डायन पुनामी के कारण उनके बच्चे बराबर बीमार रहते थे.

Next Article

Exit mobile version