कोल्हान के 12 थाने होंगे स्मार्ट

डीआइजी की रेंज मीटिंग में हुआ निर्णय चाईबासा : कोल्हान के डीआइजी आरके धान ने सोमवार को तीनों जिलों के एसपी के साथ रेज स्तर की मीटिंग कर प्रमंडल के स्मार्ट थाने के रूप में कोल्हान के 12 थानों का चयन किया. इन थानों का चयन अर्बन, सेमी अर्बन व रूरल स्तर पर किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 12:55 AM
डीआइजी की रेंज मीटिंग में हुआ निर्णय
चाईबासा : कोल्हान के डीआइजी आरके धान ने सोमवार को तीनों जिलों के एसपी के साथ रेज स्तर की मीटिंग कर प्रमंडल के स्मार्ट थाने के रूप में कोल्हान के 12 थानों का चयन किया. इन थानों का चयन अर्बन, सेमी अर्बन व रूरल स्तर पर किया गया. पश्चिम सिंहभूम जिले में जिन थानों को स्मार्ट थाना बनाया जाना है
उनमें अर्बन स्तर पर सदर थाना चाईबासा, चक्रधरपुर थाना, सेमी अर्बन स्तर पर मनोहरपुर थाना तथा रूरल स्तर पर नोवामुंडी थाने को शामिल किया गया है. इसी तरह पूर्वी सिंहभूम जिले में अर्बन स्तर पर साकची व जुगसलाई थाना, सेमी अर्बन स्तर पर आजादनगर थाना तथा रूरल स्तर पर पोटका थाना को शामिल किया गया है.
जबकि सरायकेला खरसावां जिले में अर्बन स्तर पर आदित्यपुर व गम्हरिया थाना, सेमी अर्बन स्तर पर सरायकेला थाना व रूरल स्तर पर चौका थाना को शामिल किया गया है.
इन सभी थानों को फेजवाइज रुप से स्मार्ट थाना के रुप में परिणत किया जायेगा. मौके पर पश्चिम सिंहभूम एसपी डॉ माइकल राज एस, सरायकेला खरसावां के एसपी इंद्रजीत महता, जमशेदपुर एसपी अनूप मैथ्यू, रूरल एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, सीटी एसपी चंदन झा आदि उपस्थित थे.
दो माह में हुए अपराधों के उदभेदन की समीक्षा
पिछले दो माह के भीतर हुए अपराध व उदभेदन की समीक्षा बैठक में की गयी. डीआइजी ने सभी अपराधों के उद्भेदन करने पर जोर दिया. खासकर छोटे-छोटे अपराधों का उद्भेदन जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया. बैठक में हाइवे पेट्रोलिंग को लेकर चर्चा की गयी. हाइवे पेट्रोलिंग को लेकर कई बिंदुओं पर फोकस किया गया. किन-किन बिंदुओं पर सुधार किया जा सकता है, उस पर भी चर्चा की गयी. इसके साथ उन्होंने मुख्यालय के आदेशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version