31 तक कागजात जमा करने की मोहलत

चाईबासा : बासाटोंटो गांव में जमीन विवाद के मामले में सोमवार को डीएसपी बैद्यनाथ सिंह ने गांव के मानकी, मुंडा व प्रतिनिधि मंडली को नोटिस भेज कर बुलाया था. विवाद पर चर्चा के बाद डीएसपी ने ग्रामीणों को जमीन के कागजात पेश करने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया है. गांव के लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2013 2:03 AM

चाईबासा : बासाटोंटो गांव में जमीन विवाद के मामले में सोमवार को डीएसपी बैद्यनाथ सिंह ने गांव के मानकी, मुंडा प्रतिनिधि मंडली को नोटिस भेज कर बुलाया था. विवाद पर चर्चा के बाद डीएसपी ने ग्रामीणों को जमीन के कागजात पेश करने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया है.

गांव के लोग सोमवार को जमीन किसी को देने और चार लोगों पर दर्ज केस रद्द करने की मांग की. उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों के अनुसार गांव की परती जमीन पर एफसीआइ का गोदाम था. गोदाम टूटने के बाद अब सुंदरलाल सारडा ने जमीन बेचनी चाही. गांव वालों के अनुसार जमीन गांव की है और लीज पर दी गई थी.

इधर सुंदरलाल का कहना है कि जमीन उसकी है और उसके पास जमीन के कागजात भी हैं. सुंदरलाल से मारपीट के मामले में जार्ज बोयपाई, सोनाराम बांड्रा, लखन बांड्रा और मुकेश बांड्रा पर केस दर्ज किया गया है. गांव वालों का कहना है कि ये बेगुनाह हैं और मुकेश एक पैर से विकलांग है. इनपर झूठे आरोप लगाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version