नहीं बंटे 34 हजार कार्ड

एसडीओ का हस्ताक्षर नहीं होने के कारण... चाईबासा : खुंटपानी अनुमंडल में राशन कार्डो पर अनुमंडल पदाधिकारी का हस्ताक्षर नहीं होने के कारण 34 हजार लाभुकों तक राशन कार्ड नहीं पहुंच सका. दशहरा, बकरीद के मद्देनजर अक्तूबर माह के लिए खाद्यान्न 10 अक्तूबर तक लाभुकों के बीच वितरित कर दिया जायेगा. सोमवार को समाहरणालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2013 2:05 AM

एसडीओ का हस्ताक्षर नहीं होने के कारण

चाईबासा : खुंटपानी अनुमंडल में राशन कार्डो पर अनुमंडल पदाधिकारी का हस्ताक्षर नहीं होने के कारण 34 हजार लाभुकों तक राशन कार्ड नहीं पहुंच सका. दशहरा, बकरीद के मद्देनजर अक्तूबर माह के लिए खाद्यान्न 10 अक्तूबर तक लाभुकों के बीच वितरित कर

दिया जायेगा.

सोमवार को समाहरणालय में हुई आपूर्ति विभाग की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में मनोहरपुर के मार्केटिंग ऑफिसर से 1200 लीटर कम केरोसिन तेल खरीदने के बारे में पूछा गया. संतोषजनक जवाब नहीं देने के पर उन्हें डीडीसी ने फटकार भी लगायी. जिन प्रखंडों ने ठेला वेंडर्स से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन नहीं दिया है उन्हें जल्द देने को कहा गया है.

एपीएल योजना की समीक्षा के क्रम में चाईबासा और चक्रधरपुर के मार्केटिंग ऑफिसर ने बताया कि सितंबर और अक्तूबर का डाक जमा कर दिया गया है. डीएसओ ने रिलीज ऑर्डर की जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा.

दाल भात केंद्र पर पूरा ध्यान

डीएसओ ने बताया कि इस मद में पर्याप्त आवंटन प्राप्त है, किसी भी दालभात केंद्र को बंद नहीं होने दिया जायेगा. कुमारडुंगी में दालभात केंद्र का काम पुराने पंचायत में स्थानांतरित करने पर चर्चा हुई. मनोहरपुर मार्केटिंग ऑफिसर ने मनोहरपुर अस्पताल के पास एक नया दालभात केंद्र खोलने की सिफारिश की.

डीडीसी ने डीएसओ को निर्देश दिया कि अगली राज्य स्तरीय बैठक में इस मुद्दे को रखें. इस बैठक में डीडीसी बाल किशुन मुंडा, डीएसओ राकेश रोशन, एसडीओ, सभी एमओ आदि उपस्थित थे.