भालुओं के हमले में बालिका जख्मी

चाईबासा/तांतनगर : भालुओं के हमले में गंभीर रूप से घायल 15 वर्षीय बालिका सिलवंती कालुंडिया को सोमवार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह रोलाडीह की निवासी है. सिलवन्ती सुबह शौच के लिए जंगल गई थी, तभी दो भालुओं ने उस पर हमला बोल दिया. उसके साथ गये तीन लोगों ने भाग कर किसी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2013 2:05 AM

चाईबासा/तांतनगर : भालुओं के हमले में गंभीर रूप से घायल 15 वर्षीय बालिका सिलवंती कालुंडिया को सोमवार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह रोलाडीह की निवासी है. सिलवन्ती सुबह शौच के लिए जंगल गई थी, तभी दो भालुओं ने उस पर हमला बोल दिया.

उसके साथ गये तीन लोगों ने भाग कर किसी तरह स्वयं को बचाया. किसी तरह सिलवंती भी बचकर गांव पहुंची. सांसद प्रतिनिधि विनोद कुमार सावैंया के प्रयास से घायल शिलवन्ती को वन विभाग के जिला प्रधान लिपिक विशाल राय की ओर से एक हजार रुपये मदद दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version