मंझगांव : दुर्घटना में युवक की मौत
मंझगांव : कुमारडुंगी थाना अंतर्गत मंझगांव-हाटगम्हरिया मुख्य मार्ग के दिकु बालकांड बड़ा तालाब के समीप मंगलवार देर रात में बाइक दुर्घटना में गुवासाई निवासी गोपी दास की मौत हो गयी. वह मंगलवार को दिन के करीब 12 बजे घर से जामदा जाने की बात कहकर निकला था. दुर्घटना में घायल दो अन्य युवकों को परिजन […]
मंझगांव : कुमारडुंगी थाना अंतर्गत मंझगांव-हाटगम्हरिया मुख्य मार्ग के दिकु बालकांड बड़ा तालाब के समीप मंगलवार देर रात में बाइक दुर्घटना में गुवासाई निवासी गोपी दास की मौत हो गयी.
वह मंगलवार को दिन के करीब 12 बजे घर से जामदा जाने की बात कहकर निकला था. दुर्घटना में घायल दो अन्य युवकों को परिजन बेहतर इलाज के लिए ले गये है. भाई संजय दास ने शव की शिनाखत की.