21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा सीकेपी का केरा स्टेडियम

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के ऐतिहासिक केरा गांव में करीब 85 लाख रुपये की लागत से बनने वाली केरा स्टेडियम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी. पिछले पांच वर्षो से यह अधूरा पड़ा है. निर्माण कार्य के लिए आधा से अधिक राशि की निकासी हो चुकी है, लेकिन स्टेडियम निर्माण की 20 प्रतिशत भी कार्य नहीं […]

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के ऐतिहासिक केरा गांव में करीब 85 लाख रुपये की लागत से बनने वाली केरा स्टेडियम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी. पिछले पांच वर्षो से यह अधूरा पड़ा है. निर्माण कार्य के लिए आधा से अधिक राशि की निकासी हो चुकी है, लेकिन स्टेडियम निर्माण की 20 प्रतिशत भी कार्य नहीं हुआ है.

जिला परिषद से वर्ष 2008-09 में स्वीकृत यह योजना वर्तमान समय में अधूरा पड़ा है. स्टेडियम के लिए बनी चहारदीवारी गैलेरी जजर्र है. जिला परिषद के सहायक अभियंता शशि प्रकाश जेल में है, जबकि कनीय अभियंता विनय कुमार वर्मा सेवानिवृत्त हो चुके हैं. पूरा मैदान घास फुस से भर गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक पूर्व में यहां के खिलाड़ी इस मैदान में फुटबॉल आदि खेलते थे.

प्रतियोगिता आयोजित होती थी, परंतु जब से स्टेडियम निर्माण कार्य शुरू हुआ है, तब से खिलाड़ी खेल भी नहीं पा रहे हैं. विधायक लक्ष्मण गिलुवा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए संबंधित मंत्री विभागीय अधिकारियों से मिलेंगे. स्टेडियम निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ एक बड़ी राशि का घोटाला हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें