खड़ा कर दिये 20 हजार ट्रक

बड़बिल : क्योंझर जिला के तीन तथा सुंदरगढ़ जिला की एक प्रमुख ट्रक मालिक संघ के आह्वान पर चार सूत्री मांगों के समर्थन में 19 जुलाई की रात से ट्रक मालिक वाहनों को बंद कर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये. सोमवार को ही क्योंझर ट्रक मालिक संघ, माइनिंग एरिया ट्रक ऑनर एसोशिएसन, जोड़ा ट्रक ऑनर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 8:35 AM
बड़बिल : क्योंझर जिला के तीन तथा सुंदरगढ़ जिला की एक प्रमुख ट्रक मालिक संघ के आह्वान पर चार सूत्री मांगों के समर्थन में 19 जुलाई की रात से ट्रक मालिक वाहनों को बंद कर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये.
सोमवार को ही क्योंझर ट्रक मालिक संघ, माइनिंग एरिया ट्रक ऑनर एसोशिएसन, जोड़ा ट्रक ऑनर एसोसिएशन, माइनिंग एरिया ट्रक ऑनर एसोशिएसन, कोइडा ट्रक मालिक संघ के सदस्यों ने माइंस व क्रशन में लोडिंग नहीं करने का अनुरोध किया था.
बंद के दौरान जिला भर के प्रमुख चौक पर टेंट लगाकर ट्रकों पर निगरानी की जायेगी. पहले दिन माइंस से लेकर रेलवे साइडिंग तक लोडिंग नहीं हुआ. क्योंझर के बीस हज़ार से ज्यादा ट्रक खड़े रहे. मांगे पूरी नहीं होने पर पूरे क्षेत्र में अयस्क परिवहन ठप करने की चेतावनी दी गयी है. चक्का जाम रखने की बात ट्रक मालिक संघ द्वारा कही गई है .