शपथ पत्र देकर वेतन लेंगे नवनियुक्त शिक्षक
चक्रधरपुर : प्रारंभिक विद्यालयों के नवनियुक्त शिक्षक वेतन भुगतान के लिए शपथ पत्र दाखिल करेंगे. जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा इस आशय का पत्र जारी किया गया है. जिसके मुताबिक नवनियुक्त प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन निकासी की गतिरोध को दूर करने के लिए प्रमाणपत्रों का सत्यापन होने तक शपथ पत्र के माध्यम से वेतन भुगतान किया […]
चक्रधरपुर : प्रारंभिक विद्यालयों के नवनियुक्त शिक्षक वेतन भुगतान के लिए शपथ पत्र दाखिल करेंगे. जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा इस आशय का पत्र जारी किया गया है. जिसके मुताबिक नवनियुक्त प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन निकासी की गतिरोध को दूर करने के लिए प्रमाणपत्रों का सत्यापन होने तक शपथ पत्र के माध्यम से वेतन भुगतान किया जायेगा.
अभी तक प्रमाणपत्रों के सत्यापन की प्रत्याशा में नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन निकासी प्रारंभ नहीं हुआ है.शपथ पत्र दिये जाने के बाद औपबंधिक रूप से वेतन भुगतान प्रारंभ होगा. नवनियुक्त शिक्षकों से विहित प्रपत्र में नोटरी पब्लिक से शपथ पत्र तैयार करवा कर नियुक्ति पत्र की छाया पत्र के साथ जमा करने को कहा गया है.