घायल महिला को 36 घंटे बाद आया होश
जगन्नाथपुर : बीते शनिवार को मुरुम लागुरी ने अपनी पत्नी सोमवारी तिरिया को टांगी से मार कर घायल कर दिया था. दुवारसाई गांव में पति ने घटना को अंजाम दिया. बुरी तरह से जख्मी महिला को जेटेया थाना पुलिस ने जगन्नाथपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे नोवामुंडी टिस्को […]
जगन्नाथपुर : बीते शनिवार को मुरुम लागुरी ने अपनी पत्नी सोमवारी तिरिया को टांगी से मार कर घायल कर दिया था. दुवारसाई गांव में पति ने घटना को अंजाम दिया. बुरी तरह से जख्मी महिला को जेटेया थाना पुलिस ने जगन्नाथपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
यहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे नोवामुंडी टिस्को अस्पताल में भरती कराया गया. यहां 36 घंटे के बाद महिला को मंगलवार की शाम होश आया. बताया जा रहा है कि वह सात माह से दूर अपने मायके जेटेया में रह रही थी. महिला के अनुसार उसका पति उससे मारपीट करता था.
बीते छह माह पहले उसने उसकी छोटी बहन से शादी कर ली है. बीते शनिवार को उसने पहले पोखरपी गांव के पास मुरुम गांव के पास मारपीट की. तब वह गांव के ही एक व्यक्ति के मोटरसाइकिल पर बैठ कर जगन्नाथपुर से वापस अपने गांव आ रही थी. फिर पति ने शाम में जाकर टांगी से वार कर दिया. कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. जेटेया पुलिस का कहना है कि घायल को अब होश आ गया है. अब बयान लेकर दोषी पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा.