बाइक चोर गिरोह के तीन धराये
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले से सटे ओड़िशा की राउरकेला (उदितनगर) पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. शहर में चलाये गये स्पेशल ड्राइव में गिरोह के तीन लोग पकड़े गये है. इनमें बासंती कॉलोनी निवासी सुधीर पटनायक व सरोज नायक तथा उदितनगर निवासी राजा उर्फ विक्कीस उर्फ राजकिशोर मोदक शामिल है. […]
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले से सटे ओड़िशा की राउरकेला (उदितनगर) पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. शहर में चलाये गये स्पेशल ड्राइव में गिरोह के तीन लोग पकड़े गये है.
इनमें बासंती कॉलोनी निवासी सुधीर पटनायक व सरोज नायक तथा उदितनगर निवासी राजा उर्फ विक्कीस उर्फ राजकिशोर मोदक शामिल है. पुलिस ने बताया कि गैंग का लीडर राजा है तथा इससे पहले भी वह बाइक चोरी के मामले में प्लांट साइट पुलिस के हाथों गिरफ्तार हो चुका है. इनके पास से पुलिस ने चोरी की 9 दो चक्का वाहन जब्त की है. जिसमें दो हीरो होंडा प्लेजर, दो सुपर स्पलैंडर, एक टीवीएस अपाची, एक बॉक्सर, तीन सीडी डिलक्स शामिल है.
बरामद वाहनों का नंबर ओआर-14टी/3584, ओआर-14पी/9714, ओआर-14क्यू/7690, ओआर-14एन/9183, ओआर-14एन/2588, ओआर-14एम/6503, ओआर-14एस/2926, ओआर-13बी/3192 तथा जेएच-05एए/3091 है. यह गैंग ओड़िशा से चुराये गये वाहनों को झारखंड तथा झारखंड से चुराये गये वाहनों को ओड़िशा में बेचा करता था. पुलिस को अनुमान है कि पूछताछ के बात और भी वाहनों के बरामद होने की आशंका है.