जिला झामुमो का होगा नये सिरे से पुनर्गठन

चाईबासा : झारखंड मुक्ति मोर्चा की जिला कमेटी ने सदस्यता अभियान के लिए पश्चिम सिंहभूम जिला में सभी प्रभारी व पर्यवेक्षकों का चयन तत्काल प्रभाव से रद कर दिया है. सदस्यता प्रभारी व पर्यवेक्षकों के चयन को रद करने का निर्णय केंद्रीय कमेटी के आदेश के बाद किया गया.अब नये सिरे से संगठन के पुनर्गठन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2015 11:24 PM
चाईबासा : झारखंड मुक्ति मोर्चा की जिला कमेटी ने सदस्यता अभियान के लिए पश्चिम सिंहभूम जिला में सभी प्रभारी व पर्यवेक्षकों का चयन तत्काल प्रभाव से रद कर दिया है.
सदस्यता प्रभारी व पर्यवेक्षकों के चयन को रद करने का निर्णय केंद्रीय कमेटी के आदेश के बाद किया गया.अब नये सिरे से संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी जिसमें जिला के चार झामुमो विधायकों व वरीय नेताओं की अहम भूमिका होगी. झामुमो जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर महतो ने बुधवार को चाईबासा में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रभारी व पर्यवेक्षकों का चयन रद करने व संगठन के नये सिरे से पुनर्गठन की घोषणा की.
जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर महतो ने स्पष्ट किया कि कार्यकर्ताओं के साथ प्रभारी व पर्यवेक्षकों का सही तालमेल नहीं होने के कारण ऐसा करना पड़ा. इस मौके पर जिला झामुमो सचिव सोनाराम देवगम ने कहा कि कार्यकर्ताओं से इस संबंध में शिकायत आ रही थी.
हालांकि पार्टी में इस तरह की कोई मदभेद नहीं है. संगठन को जोर देने की बात जिला कमेटी हमेशा करती आ रही है.